दिल्ली: दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां यूपीएससी की तैयारी कर रही अम्बेडकर नगर की रहने वाली होनहार छात्रा श्रेया यादव की भी मौत हो गई। देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर दिल्ली गई श्रेया अब हमेशा के लिए परिवार से दूर चली गई। बेटी को अधिकारी बनाने का उसके मां-बाप का सपना एक झटके में टूट गया। इस हादसे में कुल 3 छात्र, छात्राओं की मौत हो गई है। श्रेया की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया है।
दूध बेचकर पिता करा रहे थे श्रेया को IAS की तैयारी
श्रेया यादव के पिता यूपी के अंबेडकर नगर में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे और उनका सपना था कि एक दिन बेटी पढ़ लिखकर आईएएस अफसर बनेगी। श्रेया के पिता ने इसी साल अप्रैल महीने में दिल्ली के राव कोचिंग में बेटी का दाखिला कराया था। 3 भाई बहनों में श्रेया सबसे बड़ी थी। उसके दोनों भाई उससे छोटे हैं। श्रेया बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी।
इसी साल दिल्ली के राव कोचिंग में लिया था एडमिशन
श्रेया ने सुल्तानपुर में एग्रीकल्चर में बीएससी की पढ़ाई की थी और इसी साल यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के राव कोचिंग में एडमिशन लिया था। बरसात के बाद अचानक से सीवर का पानी बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में भर गया जिससे श्रेया समेत एक और छात्रा और एक छात्र की जान चली गई।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के RAU’s IAS कोचिंग सेंटर पहुंची स्वाति मालीवाल का छात्रों ने किया विरोध, बोले- राजनीति नहीं करने देंगे….
परिजनों ने कोचिंग मालिक पर लगाए आरोप
श्रेया की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। गांव के लोग भी सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। श्रेया का भाई अभिषेक यादव भी मास कम्युनिकेशन की पढाई कर रहा है जबकि उसके चाचा धर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। दिल्ली में श्रेया के अभिभावक भी वहीं थे जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं। अब श्रेया के परिजन कोचिंग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वो सवाल पूछ रहे हैं कि जब लाइब्रेरी में कोई व्यवस्था नहीं थी तो लाइब्रेरी कैसे चल रही थी।