लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, फिलहाल अभी गर्मी कम होने की कोई उम्मीद नहीं, बांदा, चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर के लिए चेतावनी, आसपास के इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी में लू की चेतावनी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात में लू की चेतावनी, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में लू की चेतावनी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती में लू की चेतावनी, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर लू की चेतावनी, सीतापुर, हरदोई समेत अन्य जिलों में लू की चेतावनी जारी।
यूपी में कब एंट्री करेगा मानसून?
अब भीषण गर्मी से राहत के लिए यूपी में मानसून की एंट्री होनी बहुत जरूरी है। यूपी में मानसून की एंट्री पूर्वी उत्तर प्रदेश से होती है। मानसून की पहली बारिश साउथ वेस्ट यानी दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की एंट्री से होती है। अभी IMD के मानसून ट्रैकर के हिसाब से 20 जून को पूर्वी यूपी में मानसून एंट्री करने वाला है। वहीं, अगर 20 जून से पहले मानसून की एंट्री होती है तो पहले बारिश शुरू होने की संभावना है।