सहारनपुर: सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के जेई को रंगेहाथ पकड़ा है। किसान ने ट्यूबैल के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिस पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर जेई 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
थाना बड़गांव के गांव जडौदा पांडा के रहने वाले किसान कमल कुमार ने अपने खेत पर ट्यूबैल लगाने के लिए 26 जून 2024 ऑनलाइन आवेदन किया था। ट्यूबैल के कनेक्शन और प्रमिशन के लिए लगातार किसान बिजलीघर के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि बिजलीघर में तैनात जेई सुमित ट्यूबैल को पास के करने के लिए 10 हजार रुपए मांग रहे थे।
पीड़ित किसान कमल कुमार ने लगातार ट्यूबैल पास करने की मांग कर रहा था। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। किसान थोड़े रुपए देने को तैयार था। लेकिन जेई 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। परेशान होकर किसान ने सहारनपुर एंटी करप्शन में शिकायत की। एंटी करप्शन की टीम ने किसान से जेई से फोन पर बात कराई। उसके बाद एंटी करप्शन ने नोटों पर पाउडर लगाकर दिया।
किसान जब बिजलीघर में 10 हजार रुपए लेकर पहुंचा और जेई को 10 हजार रुपए दिए। तब एंटी करप्शन की टीम तुरंत पहुंच गई। जेई के हाथों से रुपए लिए और कैमिकल में दोनों हाथ डूबाए। जेई के हाथों का रंग बदल गया। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी जेई सुमित को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।