पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी एक महिला ने गुरुवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शिकायत में दौलतपुर निवासी पूजा रैदास (25) ने बताया कि उसके पिता राकेश ने हिंदू रीति रिवाज से दान दहेज देकर उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व दौलतपुर के विजनेश कुमार के साथ हुआ था।
शिकायत में महिला ने बताया कि हम दोनों से दो बच्चे भी है। तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। उसके बाद मेरी ससुराल में मेरी सास मीरा देवी व ससुर सत्यदेव व मेरे पति विजनेश कुमार मुझे गाली -गलौज मारपीट कर प्रताड़ित कर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। उक्त लोगों ने महिला पर 50,000 रुपये नकद व एक गाड़ी का अतिरिक्त दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर बुधवार की शाम को शिकायतकर्ता महिला को मारपीट कर सारा जेबर अपने कब्जे में लेकर घर से निकाल दिया।
महिला से कहा कि अपने मायके से अतिरिक्त दहेज लेकर आना।यदि खाली हाँथ वापस लौटी तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़ित महिला ने फोन से अपने पिता राकेश को बुलाया जब वह मेरी ससुराल पहुंचे तो मेरे पिता को भी उन लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पति सास व ससुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव