Aligarh: योगी सरकार में गड्डा युक्त सड़के आखिर ज़िम्मेदार कौन?

100 News Desk
1 Min Read

अलीगढ़: जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार गड्डा मुक्त सड़को का आश्वासन दे रहे है, ठीक उसके विपरीत जनपद अलीगढ़ में FM टावर से दिल्ली मेन बाईपास रोड जो इस सरकार में अपनी किस्मत को रो रहा है, जहा से गुज़रना किसी ना किसी हादसे को दावत देना है।

इस रोड पर आये दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। मगर प्रशसान पता नहीं कुम्भकर्णी नींद से कब जागेगा। और इस जज्जर और खस्ताहाल रोड का विकास कार्य हो पायेगा, या सिर्फ विकास कागज़ो तक ही सीमित रहेगा। अभी हाल ही में एक बैटरी स्वचलित रिक्शा पलट जाने से उसमे सवार सभी यात्री को काफी चोट आयी थी।

मगर किसी का भी ध्यान चाहे मेयर हो विधायक या मंत्री इस खस्ताहाल रोड पर नहीं गया और आखिर सब मौन क्यों? इस खबर को चैनल के माध्यम से सरकार तक पहुंचने का कार्य किया। अब देखना ये होगा इस सरकार के कान पर जूं रेंगती है या नहीं?

- Advertisement -

रिपोर्ट – मो. फ़राज़

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment