शाहाबाद/हरदोई: हरदोई पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद स्टंट बाजी पर लगाम नहीं लग पा रही है। स्टंट बाजी करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक चलती कार में कार के बोनट, खिड़कियों आदि पर स्टंट बाजी करते नजर आ रहे हैं। और वीडियो में बैकग्राउंड में वांटेड गाना भी लगाया गया है। वीडियो पूर्व सभासद का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जिससे पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है। ये वीडियो कोई खुद को फेमस करने के लिए बनाता है तो कोई खुद को भौकाल गांठने या दबंग कहलाने के लिए। ऐसा ही एक वीडियो हरदोई में भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए कार के बोनट पर बैठ व चारों दरवाजों पर खड़े होकर रील बना बनाते हुए दिख रहे हैं। पीछे वांटेड गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रखा है।
वायरल वीडियो में जो युवक कार के बोनट पर बैठा दिख रहा है वह पूर्व सभासद सोनू अवस्थी है। सोनू अवस्थी हरदोई की कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र बजरिया मोहल्ले का रहने वाला है। अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के चक्कर में पूर्व सभासद ने यातायात नियम को तो ताख पर रखा ही। साथ ही जान जोखिम में डाल कर कार पर दोस्तों संग स्टंट किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी