हरदोई: जिले में पुलिस कर्मियों के ऑन ड्यूटी जाम छलकाने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हरदोई में परीक्षा की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी गली के अंदर कोने में जाम छलकते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दो बावर्दी पुलिसकर्मी एक गली के कोने पर खड़े होकर हाथ में डिस्पोजल गिलास में जाम छलकाते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस कर्मी एक एग्जाम की ड्यूटी में तैनात किए गए थे। उसी दौरान वह गली के कोने में जाकर जाम छलकाने लगे।
वायरल वीडियो कोतवाली शहर के मुन्नेमियां चौराहे के पास का बताया जा रहा है। बताया गया है कि हाल ही में यहां के एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट को पॉलीटेक्निक के ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का सेंटर बनाया गया था। इसी एग्जाम ड्यूटी पर दोनों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन वह दोनों गली के कोने में खिसक लिए और जाम छलकाने लगे। वायरल वीडियो में उनके साथ दो अन्य लोग भी साधारण कपड़ों में खड़े नजर आ रहे हैं।
किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद शाम को भी बताया गया कि यही पुलिसकर्मी बिना भर्ती के शहर में शराब पीकर धौंस जमाते नजर आए है। एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। वीडियो की सत्यता परखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।