बेनीगंज/हरदोई: विकासखंड अहिरोरी के मिनी स्टेडियम से आज सुबह 10 बजे 108 कुंडीय महायज्ञ की अक्षत यात्रा निकली जिसमें हजारों की तादात में श्रद्धालु एवं गणमान्य शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, धर्मवीर सिंह पन्ने, मनीष द्विवेदी, निर्भय सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की।
यात्रा बांधा पुलिया, काकूमाऊ, शिवलालपुर, शाहाबादपुर, मडिया पुलिया, हूंसेपुर, गोंडाराव, तिलक पुरवा, थोकमाधो, पिपरी, कमोलिया, गदनपुर, होते हुए बघौली, लालपालपुर, खेतुई, हरदोई शहर पहुंची जहां से पुनः काईमऊ पहुंची यात्रा का समापन करते हुए अनमोल कृष्ण शास्त्री ने अभी का अभिवादन कर धन्यवाद दिया।
इस बीच जय श्री राम के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने जगह जगह फूल बरसाकर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में आए लोगों से अनमोल कृष्ण शास्त्री ने कहा आप सबका स्नेह प्रेम देखकर आने वाली 2 मार्च को विराट कथा और मेले का शुभारंभ हो रहा है। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें आनंद उठाएं। जिससे जिले का मान और सम्मान बढ़ेगा।