हरदोई: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी, आठ कांवड़िया गंभीर रूप से जख्मी

100 News Desk
1 Min Read

शाहाबाद/हरदोई । शाहाबाद रूपापुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दबाकर आठ कांवडिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। छ: कावडियों को हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया। दुर्घटना की खबर पाकर क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने सीएचसी पहुंचकर कांवड़ियों का हाल-चाल लिया।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ेपुर से कांवड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पांचाल घाट फर्रुखाबाद जल भरने के लिए जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पाली रूपापुर मार्ग के बीच में अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। ट्राली के नीचे दबकर सौरभ पुत्र राजेश, संचित पुत्र रुद्र प्रताप सिंह, अन्नू पुत्र छोटेलाल, सोहन पुत्र विक्रम सिंह, कौशल पुत्र प्रतिपाल, सोनू पुत्र वेद प्रकाश, अतुल पुत्र मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

तत्काल सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की खबर पाकर क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय सीएचसी पहुंचे और घायल कांवड़ियों का हाल-चाल लिया। गंभीर रूप से घायल 6 कांवड़ियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

- Advertisement -

रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर

Share This Article
Leave a comment