हरदोई: शाहाबाद में अवैध रूप से चल रहे मुन्ने क्लीनिक पर समरीन फातिमा द्वारा मरीज की जान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है आज फिर एक मरीज की जान के साथ समरीन फातिमा ने किया खिलवाड़ आपको बताते चले कि अल्हापुर निवासी राजेश कुमार जो बुखार से पीड़ित होकर मुन्ने क्लीनिक पर दवा लेने गए जहां पर समरीन फातिमा के द्वारा मरीज के गलत इंजेक्शन व ग्लूकोज लगाया गया और उससे 700 रुपये की वसूली भी की गई इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो समरीन फातिमा के द्वारा कहा गया कि इसको कहीं और दिखाया जाए राजेश गरीब व्यक्ति है जो समरीन फातिमा का शिकार हो चुका था।
राजेश ने आपबीती घटना को विस्तार से बताया गया न जाने कितने मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है और कई मरीजों को मौत के घाट उतार भी दिया लेकिन अभी तक स्वास्थ्य महकमा कुंभकरणी नींद से नहीं जागा है। जाने कितने लोगों को अभी मौत की नींद सुलाया जाएगा आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहा है यह स्वास्थ्य महकमा?
आपको बताते चलें कि मोहल्ला नेकोजई निवासी डॉक्टर ख्वाजा वहादत अली खां उर्फ (दारा) जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर 65418 हैं। जिन्होंने अपना स्वयं क्लीनिक अपने घर में खोल रखा है और अपनी डिग्री किराए पर मुन्ने क्लीनिक को दे रखी है जिसकी आड़ में समरीन फातिमा लोगों की जान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है बेखौफ होकर में रोड पर खुलेआम गलत दवा देकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। समरीन फातिमा आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम लगातार दे रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर कोई भी असर नजर नहीं आ रहा है आखिर कि हादसे का इंतजार कर रहा है स्वास्थ्य विभाग
इससे पूर्व भी एसीएमओ पंकज मिश्रा द्वारा मुन्ने क्लीनिक से कई प्रकार की जेनेरिक दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए गए थे लेकिन समरीन फातिमा के द्वारा सीएमओ कार्यालय में पैसे देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया आखिर पैसे की दम पर कब तक चलाया जाएगा गोरखधंधा जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं लगा पा रहे लगाम जो खुलेआम दे रहा मौत को दावत इससे पहले भी दर्जनों से अधिक लोगों को गलत इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार जा चुका है लेकिन मुन्ने क्लीनिक संचालक समरीन फातिमा पर कोई भी असर नजर नहीं आ रहा है।
समरीन फातिमा व विकास द्वारा किसी भी ब्यक्ति को बिना इंजेक्शन लगाए वापस नहीं भेजा जाता है। जिले का स्वास्थ्य महकमा एक फर्जी क्लीनिक पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसके पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही कोई डिप्लोमा सरेआम लोगों को मौत के घाट उतार रही समरीन फात्मा और विकास जेनेरिक दवाइयां देकर लोगों से वसूल रहे मनमाने पैसे जिसकी शिकायत कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा भी किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिले के नोडल अधिकारी को भी फर्जी अस्पतालों के काले कारनामों का पूरा लेखा जोखा मालूम है, उसके बावजूद भी सैकड़ों से अधिक हरदोई में अवैध अस्पताल व क्लीनिक चलाए जा रहे है।जिन पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
अगर कोई मौत भी हो जाती है तो उसको कुछ अधिकारी पैसा लेकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं इस तरह का भ्रष्टाचार जनपद हरदोई में व्याप्त है जिसकी जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है जो कभी भी खत्म नहीं हो सकता है। इन लोगों पर खबरों का कोई भी असर नहीं पड़ता क्योंकि जिले के अधिकारियों ने फर्जी अस्पताल चलबाने का पूरा जिम्मा ले रखा है लगता है जिले के अधिकारी अवैध क्लीनिक व अस्पतालों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी बिना मर्जी के कोई भी क्लीनिक नहीं चल रहे हैं अब देखना है कि जिले के अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्जी चल रहे मुन्ने क्लीनिक पर क्या कार्यवाही करेंगे या मामले को रफा-दफा करके खत्म कर देंगे।