हरदोई। शाहाबाद में रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी एडवोकेट ने ज्येष्ठ माह के मंगलवार को शाहाबाद तहसील गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.के.वर्मा महामंत्री क्षेत्रीय भाजपा अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा द्वारा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समिति के सदस्य गणों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ भंडारे में सहयोग रहा देर शाम तक भंडारे का कार्यक्रम जारी रहा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथिगण सीएचसी अधीक्षक प्रवीण दीक्षित,वन रेंज अधिकारी आलोक शर्मा,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामचंद्र,पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार, कानून गो प्रमोद कुमार, लेखपाल अमित मिश्रा व तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण व समिति के पदाधिकारी मुकेश अग्निहोत्री,धनंजय दीक्षित व अन्य सदस्य लोग मौजूद रहे।