Delhi Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। यह हादसा रविवार की सुबह हुआ। घटना दिल्ली-रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई। कार में कुछ गड़बड़ी के चलते रास्ते में रुक गई थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी गाड़ी से निकलकर बाहर खड़ा था। उसी दौरान उसकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।
मृतक इंस्पेक्टर की पहचान जगबीर सिंह के रूप में की गई है, वो फिलहाल दिल्ली पुलिस की सिक्यूरिटी यूनिट में तैनात थे।पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ही ट्रक का चालक मौके से फरार है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रक के मालिक से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिए कोशिशे की जा रही हैं। मृतक पुलिस अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।