अमरोहा | आजकल युवाओं पर रील और वीडियो बनाने का नशा इस कदर सवार हो गया है कि कई बार वो अपनी जान तक को दांव पर लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और कमेंट बटोरने के लिए वो खतरनाक कामों तक को अंजाम दे डालते हैं, बिना इस बात की परवाह किए कि इसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।
ऐसा ही कुछ यूपी के अमरोहा में देखने को मिला, जहां एक युवक अपनी महंगी बाइक को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और फिर बाइक को पेट्रोल पंप के नोजल नहलाने लगता है, ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल ये वीडियो अमरोहा के हसनपुर स्थित पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक के हाथ में पेट्रोल की नोजल दिखाई देती है। शुरुआत में वो खुद नोजल लेकर पेट्रोल डालते हुए दिखाई देता है, जैसे ही उसकी बाइक की टंकी फुल होती है युवक पेट्रोल से अपनी बाइक को ही नहलाने लगता है। जैसे वो पेट्रोल नहीं बल्कि पानी से अपनी बाइक को धो रहा हो
हैरानी की बात ये है कि उसने ये सब रील बनाने के चक्कर में किया। इसका पूरा वीडियो भी उसने या उसके किसी साथ ने रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल पर कर दिया। इसके साथ इसी बुलेट सवार का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वो बुलेट के अगले पहिये के मेडगार्ड पर अपने दोस्त को बिठाकर बुलेट को दौड़ाता स्टंट करता हुआ रील बनाता है, जो संभल-हसनपुर मार्ग का बताया जा रहा है।
दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बुलेट मालिक मोहम्मद शमी पुत्र नौसे अली निवासी संभल चौराहा और उसके दोस्त मोहम्मद अजहर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी कोट पूर्वी हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही बुलेट को भी सीज कर दिया गया है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।