शाहाबाद/हरदोई: नगर की सबसे विशाल 16वीं कावड़ यात्रा ने गुरुवार को नगर में प्रवेश किया तो बड़ी संख्या में समाजसेवियों एवं शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया। खेड़ा तिराहा पर प्रमुख समाजसेवी धर्मवीर यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कावड़ियों का माल्यार्पण कर एवं रोली अक्षत का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ खेड़ा तिराहा से किया गया। यहां पर विभिन्न मोहल्ले एवं गांव से जल भरने के लिए गए कांवड़िया एकत्रित हुए और नगर के प्रमुख मार्गो से ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे एवं भव्य झांकियां के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कावड़ यात्रा गिगियानी, चौक, सराफा बाजार, सदर बाजार, बड़ी बाजार, स्टेट बैंक, नगर पालिका, सरांय दरवाजा, अल्लापुर तिराहा होते हुए हरियाली बाजार पहुंची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त डीजे और ढोल नगाड़ों की धुनों पर थिरक रहे थे। तथा कांवड़ यात्रा में भगवान शिव के भक्ति गीत लोगों में भक्ति भावना जागृत कर रहे थे।
नाचते गाते कांवरिया एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल फेंक रहे थे और जय भोले के जयकारों से सारे वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। कावड़ यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों को जलपान ग्रहण कराया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कांवड़ यात्रा हरियाली बाजार के पास पहुंची। यहां पर कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों को उनके परिजनों ने रोली और अक्षत का तिलक लगाकर मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना किया।
पालिका प्रशासन ने किया स्वागत
कांवड़ यात्रा जैसे ही नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष पहुंची वहां पर अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश तथा अधिकांश सभासदों ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए कांवड़ियों का स्वागत किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की
विश्व हिंदू परिषद ने कराया कांवड़ियों को भोजन
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में कांवडियों को जलपान ग्रहण कराया गया। खेड़ा तिराहा पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जलपान की बेहतरीन व्यवस्था की यहां पर कांवरियों ने जलपान ग्रहण कर विहिप कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर