हरदोई: एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस लाइन और माधौगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृष्टि अभियान के तहत कैमरे लगवाए जा रहे है। जिससे अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। फिलहाल एडीजी ने हरदोई की पुलिस व्यवस्था को बेहतर बताया है।
हरदोई पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस लाइन और माधौगंज थाने का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद एडीजी ने एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार समेत सीओ और थानाध्यक्ष के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने हरदोई जनपद में श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर की गई कार्यवाही और तैयारियों की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। जिसके जरिए विभिन्न जनपदों को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा। इससे अपराधियों को जल्द पकड़ने में सफलता हासिल होगी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। दृष्टि ऑपरेशन के तहत उन्होंने कैमरे लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कछौना नगर पंचायत की पहल सराहनीय है। बाजार समेत नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 30लाख का बजट जारी किया है। इसी तरह पुलिस प्रशासन को प्रमुख चौराहों पर और लोगों को अपने घरों को कैमरे से कवर करना चाहिए। जिससे जिले में अपराध पर अंकुश लग सकें। उन्होंने हरदोई पुलिस को कोर्ट आदि में कैमरे लगवाने और उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद एडीजी ने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को देखा और पार्क का उद्घाटन किया।
चोरियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। फिलहाल हरदोई दौरे से एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया पूरी तरह से संतुष्ट दिखे और हरदोई पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हरदोई पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।इस दौरान मुख्य रूप से समस्त सीओ और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी