Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में एक बस हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को (30 जुलाई) शाम 6:30 बजे हरिद्वार के नसीमाबाद से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक रोडवेज बस पलट गई जिससे 11 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया।
बताया जा रहा कि बस चालक ने बस को एक स्कूटी से टकराने से रोकने की कोशिश की थी, जिससे बस पलट गई, जिससे बस में सवार 57 यात्रियों में से 10-11 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें …………
हरदोई में जनसेवा केंद्र संचालक की करंट लगने से मौत
Hardoi: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने शराब में जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
इस हादसे के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा जिससे कई लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुए हैं और सभी घायलों की हालत अब ठीक है।