Weather Update: यूपी में बारिश से 24 घंटे में 19 की मौत, लगातार बारिश से त्राहि-त्राहि, कहीं सड़कें बनीं तालाब तो कहीं घरों में घुसा पानी

100 News Desk
7 Min Read

Weather Update: उत्तर प्रदेश में सोमवार को मानसून जमकर बरसा। राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई। कभी तेज-कभी रिमझिम। शहर के पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। लखनऊ में बीते 12 घंटे में 93.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात करके शहर का हाल जाना।

लखनऊ में कालोनियों व घरों में पानी घुस गया। लखनऊ में जलभराव के कारण पूरा ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया। लोहिया हॉस्पिटल के पास काफ़ी देर तक लंबा जाम लगा रहा। बारिश ने राजधानी की व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। लखनऊ के डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने गोमती बैराज पर वाटर लेवल का जायज़ा लिया और वाटर लेवल मेंटेन करने के निर्देश दिए।

गोमती बैराज का वाटर लेवल 105 मीटर तक पहुंच गया है। भारी बारिश को देखते हुए गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी में भीषण बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि BJP एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर 2-3 फीट पानी भर गया। उन्हें ट्रैक्टर पर बैठकर घर से जाना पड़ा। लखनऊ के विराम खंड-5 में पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी घुस गया।

- Advertisement -

लखनऊ में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए। फसलों के नुकसान का आकलन भी किया जाए।

- Advertisement -

इसके बाद लखनऊ के डीएम गोमती बैराज पर वाटर लेवल देखने पहुंचे। यहां वाटर लेवल करीब 105 मीटर है। भारी बारिश को देखते हुए गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं कठौता झील में भी जलभराव का पानी सीधे जाता रहा। कमिश्नर रोशन जैकब जलभराव प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंची। गोमतीनगर एरिया में जलभराव होने के बाद नाले और सीवर का गंदा पानी कठौता झील के अंदर जाने लगा।

यह भी पढ़ें: UP के इन जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद, डीएम ने किए आदेश जारी

- Advertisement -

कटौता झील से गोमती नगर और इंदिरा नगर के करीब 10 लाख की आबादी को पीने का पानी सप्लाई होता है। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ जलभराव का जायजा लिया। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब जलभराव का जायजा लेने के लिए आशियाना पहुंचीं। लखनऊ के 1090 चौराहे पर बारिश से सड़क धंस गई। कमिश्नर रोशन जैकब वहां पहुंची और तुरंत सही करने के निर्देश दिए। लखनऊ में आरएलडी के कार्यालय में भी बारिश का पानी भर गया।

अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर गिरी बिजली

लखनऊ के अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। यूपी में बारिश का लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले रविवार को भी लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। शहर के पुराने और निचले इलाके की बात छोड़िए पॉश इलाके में भी लोगों के घरों में बारिश का पानी दाखिल हो गया। इससे काफी दिक्कत हुई।

- Advertisement -

प्रदेश में 17.10 मिमी. बारिश की गई रिकॉर्ड

यूपी में रविवार को हुई बारिश की बात करें तो सामान्य से 210% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में 17.10 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानियों की माने तो अगस्त में बारिश का दौर थमा था। लेकिन, अब सितंबर में बारिश भरपाई कर सकती है। वैसे भी अब तक जो अनुमान है उसके मुताबिक, अभी 6-7 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर किए जारी

लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 0522-2615195 और 9415002525 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, नगर निगम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी की।

  • 9219902911
  • 9219902912
  • 9219902913
  • 9219902914

24 घंटे में 12 जिलों में बारिश और बिजली गिरने से 19 की मौत

लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई। प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 12 जिलों में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई।

7 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कई जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है।

Weather Update: बाराबंकी में 3, हरदोई में 4 की मौत

यूपी में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा हरदोई में 4 और बाराबंकी में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ और कन्नौज में 2-2 और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कानपुर में जलभराव में एक व्यक्ति की मिली लाश

कानपुर में ब्रह्म चौराहे के पास जलभराव में एक व्यक्ति की लाश मिली है। आशंका है कि जलभराव में डूबने से मौत हुई है। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। लखनऊ के साथ ही मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई। मुरादाबाद में इतना पानी बरसा कि रेलवे ट्रैक तक डूब गया। सड़कों पर पानी भर गया। रेलवे ने 9 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया

मिर्जापुर में बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश, इटावा में नेशनल हाईवे धंसा

वहीं, मिर्जापुर में नवोदय विद्यालय कैंपस में बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।बारिश के चलते इटावा में नेशनल हाईवे धंस गया। यहां 8 बड़े स्लैब समेत मिट्टी सर्विस रोड पर गिर गई। भारी बारिश से सीतापुर रोड तरुण मार्केट की दीवार गिर गई।

Share This Article
Leave a comment