Varanasi: पालतू कुत्तों का शीघ्र कराएं पंजीकरण, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

100 News Desk
1 Min Read

Varanasi News: वाराणसी में नगर निगम ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण को लेकर एक चेतावनी जारी की है, जिसके तहत अब पंजीकरण नहीं करवाने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है, यह अर्थदंड 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक लिया जाएगा। इसके साथ ही नोटिस के साथ चालान भी किया जाएगा। वहीं आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी निगम की टीम ने चलाया।

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों के बारे में जो भी शिकायत प्राप्त होती है, हमारी टीम तत्काल वहां पहुंचकर कुत्तों को पकड़ती है, उन्हें पकड़ने के बाद 10 दिनों तक रखा जाता है, उनका वैक्सीनेशन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों में कुत्ते का बर्ताव बदलता है और फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है। टीम पालतू कुत्तों के परिवारों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही शिकायतकर्ताओं की जानकारी के अनुसार भी ऐसे लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां पालतू कुत्ते रखे जाते हैं।

Share This Article
Leave a comment