Up Police Constable Bharti Exam 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गई थी। इसका आयोजन पूरे प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को किया गया था. पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
अब इन्हें परीक्षा दोबारा होने और इसकी डेट घोषित किए जाने का बेसब्री से इंतजार है. उनका एक ही सवाल है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कब होगी ? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जून 2024 में किया जा सकता है। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशियल डेट नहीं घोषित की गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित कर सकता है।
कितने कैंडिडेट्स ने दिया था UP Police Constable Exam ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 47 लाख युवा शामिल हुए थे. लेकिन पेपर लीक होने के चलते 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. मतलब परीक्षा 300 अंक की होगी. इसका आयोजन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में किया जाएगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.