UP News: रक्षाबंधन पर इस बार फिर से प्रदेश सरकार महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का उपहार दे रही है। इस दिन महिलाएं निशुल्क यात्रा कर भाइयों को रक्षासूत्र बांध सकेंगी। गुरुवार को 14 शहरों के नगरीय परिवहन की बसों में महिलाओं को 30 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा के आदेश जारी कर दिए।
UP news: महिलाएं इन जिलों की बसों में निशुल्क कर सकेंगी यात्रा
गुरुवार को संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस बाबत आदेश निदेशक नगरीय परिवहन, निदेशालय को जारी कर दिया। जारी आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 14 प्रमुख शहरों में नगरीय बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन 14 शहरों में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन शामिल है। इन शहरों में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में रक्षाबन्धन पर्व महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।