UP IPS transfer: यूपी में 11 जिलों के कप्तान समेत 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार की शाम को प्रशासन की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है। ट्रांसफर आदेश के मुताबिक़, जीआरपी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा का ट्रांसफ़र कर एसपी बलिया बनाया गया है, जबकि बलिया के एसपी एस. आनंद को पदोन्नत किया गया था, वह अब नए पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ हैं।
बदायूं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह को वाराणसी का डीआईजी पद पर ट्रांसफ़र कर दिया गया है, और रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी की पोस्टिंग एसपी बदायूं की गई है। श्रावस्ती एसपी प्राची सिंह को सिद्धार्थनगर एसपी बनाया गया है, और आईपीएस घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, वो अभी तक लीगल एंड पॉलिसी पुलिस अधीक्षक लखनऊ में तैनात थे।
सिद्धार्थ नगर के एसपी अभिषेक अग्रवाल को रायबरेली का एसपी बनाया गया है, जबकि रायबरेली के मौजूदा एसपी आलोक प्रियदर्शी को बदायूं का नया एसपी बनाया गया है। अभिषेक सिंह को एसपी मुज़फ़्फ़रनगर और संजीव सुमन को मुज़फ़्फ़रनगर से एसएसपी अलीगढ़ की ज़िम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे कलानिधि नैथानी को झाँसी का डीआईजी बनाया गया है।
बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा अब एसपी लखनऊ रेलवे की ज़िम्मेदारी सँभालेंगी, उनकी जगह चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच का काम देखेंगी, जबकि आईपीएस अरुण कुमार सिंह अब तक लखनऊ में क़ानून एवं व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें अब चित्रकूट एसपी के पद पर तैनात किया गया हैं।
डीसीपी सेंट्रल जोन, लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है। अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ज़िम्मेदारी दी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार को कानपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। और सभी अधिकारियों को तय समय में नए पदभार सँभालने के निर्देश दिए गए हैं।