UP Board Exam 10th Hindi Model Paper: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। पहले दिन हिंदी का पेपर है। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं के हिंदी के सैंपल पेपर दिखाएंगे। विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा समय परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। अक्सर विद्यार्थी हिंदी विषय को आसान विषय समझकर ठीक तरह से तैयारी नहीं करते हैं।
छात्र परीक्षा के लिए अन्य विषयों के रिवीजन के साथ-साथ हिंदी के मॉडल टेस्ट पेपर भी हल करना शुरू करें। इससे उन्हें अपनी कमियों और खामियों का पता चल सकेगा कि किस टॉपिक पर उनकी तैयारी कम है या उन्हें अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इससे विद्यार्थियों को अपनी तैयारी और बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसलिए, हम हर रोज आपके लिए अलग-अलग विषयों का मॉडल पेपर लेकर आ रहे हैं। यहां आपकी सुविधा के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध कराया गया है। इस पेपर को आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
परीक्षा देते समय इन बातों का रखें ध्यान
- परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं।
- प्रश्न पत्र दो खंड (अ) और (ब) में रहेगा।प्रश्न पत्र के खंड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें सही विकल्प का चयन करके दी गई OMR शीट पर नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूरी तरह काला करना होगा।
- बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर के एक नंबर मिलेंगे।
- OMR शीट पर गोला करने के बाद दोबारा उसे काटें या मिटाएं नहीं। व्हाइटनर आदि का भी उपयोग न करें, नहीं तो नंबर कट सकते हैं।
- सभी प्रश्न के सामने उनके नंबर दिए होंगे। एग्जाम में 70 नंबर के कुल 10 सवाल आएंगे और 3 घंटे का समय पेपर सॉल्व करने के लिए मिलेगा।
- हिंदी की परीक्षा देते समय परीक्षार्थियों को बेकार की बातों को लिखने से बचना चाहिए।
- उत्तर में साहित्यिक यानी प्रभावशाली भाषा शैली का इस्तेमाल करना चाहिए।
- साथ ही लॉन्ग आंसर लिखते समय महत्वपूर्ण वाक्यों को उपशीर्षक में लिख सकते हैं।
- उत्तर में भाषात्मक और व्याकरण शुद्धता का ध्यान रखें।
- जरूरत पड़ने पर उत्तर में उदाहरण देने का प्रयास करें, जिससे आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं।