लखनऊ: यूपी में संत रविदास मिशन के तहत प्रदेश के 5 जनपदों में समाज कल्याण विभाग को स्कूल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। गौतमबुद्धनगर, शामली, कन्नौज, बागपत और शाहजहांपुर में इन आवासीय स्कूलों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। 5 एकड़ में बन रहे सर्वोदय विद्यालयों में छात्रावास, विद्यालय भवन, खेलकूद के मैदान सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक कुल 490 बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा अब गृह जनपद में ही प्राप्त होगी। नई शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप स्टेम एजुकेशन, कंप्यूटेशनल थिंकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से गुणवत्तापरक, तकनीक आधारित शिक्षा की व्यवस्था नवीन विद्यालयों में की जाएंगी। साथ ही अभ्युदय केंद्र के माध्यम से जेईई, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की सुविधा भी इन विद्यालयों के छात्रों को प्राप्त होंगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी BPL परिवार के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक और निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और एकलव्य विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 9 सर्वोदय, 2 एकलव्य विद्यालय अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित किए जा रहे हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के 35 हजार स्टूडेंट्स को छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मेस, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कंप्यूटर, टैबलेट, जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग, कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।