इटावा: रविवार शाम को इटावा में दो सगी बहनों की गला रेतकर हत्या कर हत्या कर दी गई। मासूम बहनों की घर में घुसकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
मामला बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का है, जहां के निवासी जयवीर व उनके बेटे रविवार शाम को खेतों में काम कर रहे थे। बेटी अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) घर पर अकेली थीं। शाम को बड़ी बेटी अंजली दोनों बहनों को घर पर छोड़कर खेत से चारा लेने के लिए गई थी। थोड़ी देर बाद जब वह घर लौटी, तो दोनों बहनें नहीं दिखीं।
इसके बाद उसने जब कमरे में अंदर जाकर देखा, तो दोनों खून से लथपथ दिखीं और गर्दन कटा था। फिर उसने घरवालों और गांव वालों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: Lakhimpur-Kheeri: दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत, 3 घायल
दो सगी बहनों की हत्या की सूचना मिलने पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल ले रही है। साथ ही कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह घटनास्थल के लिए रवाना होने की सूचना मिल रही है।