आजमगढ़: आजमगढ़ में 13 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। एसपी अनुराग आर्य ने देर रात जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए जिले के कई थानों के प्रभारियों में बदलाव किया है। इसके साथ ही जिले में तीन वर्ष पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों का दूसरे जनपद स्थानांतरण किया गया। इस तबादला क्रम में एसपी के वाचक रहे शशिमौलि पांडेय को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
जबकि सिधारी थाने पर तैनात निरीक्षक विकास चन्द्र पांडेय, दीदारगंज में तैनात नदीम अहमद फरीदी, अतरौलिया में तैनात विजय प्रताप सिंह और बरदह में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय दूबे का गैर जनपद तबादला किया गया था। इन सभी चारों को जिले से कार्यमुक्त कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रहे राजकुमार सिंह को मेंहनगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। डायल 112 के प्रभारी रहे योगेन्द्र बहादुर सिंह को सिधारी थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं जीयनपुर थाने पर तैनात यादुवेन्द्र पांडेय को सरायमीर थाने का प्रभारी बनाया गया है। सरायमीर में तैनात रहे विवेक पांडेय को जीयनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। मेंहनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को बरदह थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में रहे सविन्द्र राय को अतरौलिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है जबकि मेंहनाजपुर थाने पर तैनात अनिल कुमार सिंह को दीदारगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी बनकट रहे प्रदीप कुमार मिश्रा को मेंहनाजपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।