शाहजहांपुर : जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर द्वारा 10 जून को प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले भूगर्भ-जल दिवस पर भूगर्भ-जल को संरक्षित करने हेतु आॅनलाइन बेवीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना जिला गंगा समिति की रूपरेखा, गठन, सदस्यगण, समिति के कार्यों व उत्तरदायित्वों पर चर्चा की।
एस एस कॉलेज से वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रूपक श्रीवास्तव ने भूगर्भ-जल को अमूल्य निधि बताते हुये इसको संजोने को कहा और अपने दैनिक जीवन में परिवर्तन लाकर एक सकारात्मक परिणाम पाने की बात की। विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्रवक्ता आर0ए0एम0एस0 चेरई-केरला डा. लिलि थाॅमस ने जीवकोपार्जन हेतु भूमि एवं जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये और आधुनिक नवीन तकनीक जैसे अनुकूल फसलों का चयन, नवीन सिंचाई पद्धतियों का प्रयोग, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, मृदा प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन इत्यादि को रामबाण तरीका बताया।
सहायक अध्यापक हन्नान ने जागरूक होकर कम से कम जल का प्रयोग व अधिक से अधिक जल के दोहन को रोकने हेतु उपाय सुझाये और जल ही जीवन है जैसे नारे को गम्भीरता से अपानाने हेतु प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर मयंक भदौरिया ने भू-जल संरक्षण में युवाओं की भूमिका विषयक चर्चा की और युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने हेतु प्रेरित करते हुये विभाग द्वारा आयोजित किये गये वर्षा जल संचयन जैसे कार्यक्रमों से प्राप्त अनुभवों को सांझा किया।
अंत में बेवीनार में जुड़े सम्मानित युवाओं, स्वयंसेवकों आदि ने संवाद किया व संयोजक द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर, युवा सर्वकल्याण समिति उ0प्र0, मानवता वेलफेयर सोसाइटी व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव