शाहजहाँपुर: ददरौल विधानसभा में हाल ही में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा से संभावित उम्मीदवार के रूप में जाने पहचाने जन पंचायत के आयोजन के माध्यम से जनता के बीच जाकर लोगों के दुःख दर्द को बांटने वाले ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने शुक्रवार को 136 ददरौल विधानसभा सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में पीडीए महा पंचायत का आयोजन किया।
जरूरतमंद महिलाओं,और बुजुर्गों को हजारों की संख्या में कंबल वितरित कर उनकी दुआयें लीं।साथ ही कंबल पाकर लोगों ने उनका दिल से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने लोगों के बीच में कहा कि यदि समाजवादी पार्टी ने विश्वास जताया तो विधायक बनने के बाद जनता की सेवा और अच्छे ढंग से करेंगे।जनता को कभी शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय के लिये कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव