(PD) के संरक्षण में हो रहा मुख्यमंत्री आवास योजना में घोटाला: हरदोई में दिया गया अपात्रों को इस योजना का लाभ

100 News Desk
2 Min Read

हरदोई: जनपद के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में विकलांग व्यक्तियो ने प्रधान व सिग्रेटरी पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। कि उसका नाम लाभार्थियों की सूची में था, लेकिन उसे हटाकर प्रधान ने अपनी करीबी को इस योजना का लाभ दिला दिया है।

हरदोई विकासखंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में भी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को आवास देने का खेल किया गया है। यहां पर पात्र गरीब विकलांग को आवास देने की जगह अपात्रों को लाभ दिया गया है। ग्राम पंचायत आदमपुर में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित नहीं किया गया।

यह आरोप वहां के सभी विकलांग व्यक्तियों ने लगाया है। ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह बेहद गरीब हैं। उनका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में था, लेकिन इससे हटा दिया गया। जबकि प्रधान ने अपने चहेतों को आवास दे दिया इन लोगों के पक्के मकान बने हुए हैं।

- Advertisement -

शिकायतकर्ता ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) के मामले को लेकर जिले में सभी ग्राम पंचायतो में आपात्रों को आवास दिए गए हैं और पात्र आज भी भटक रहे हैं। मुख्यमंत्री आवासों की अगर जांच कराई जाए तो न जाने कितने अपात्र निकलेंगे।

- Advertisement -

क्योंकि परियोजना अधिकारी (PD) गजेंद्र कुमार की मिली भगत से ही सभी घोटाले हो रहे हैं। (PD) के संरक्षण में ही सेक्रेटरी आवास में घोटाला कर रहे हैं चाहे वह मुख्यमंत्री आवास हो या प्रधानमंत्री आवास हो। आखिर इस घोटाले की जांच कब होगी और कब पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिल सकेगा।

Share This Article
Leave a comment