UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन आज 20 फरवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं। फीस सबमिट करने और आवेदन में हुई गलती सुधारने के लिए 18 मार्च 2024 तक का मौका रहेगा।
आयु सीमा क्या होगी और कैसे करें आवेदन?
सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन फीस सभी के लिए 25 रुपए है। ऑनलाइन आवेदन upsssc.gov.in पर कर सकते हैं। सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के पदों पर सिलेक्शन होने पर सैलरी 29 हजार से 93 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
PET 2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी कैंडिडेट्स की शार्टलिस्टिंग
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की शार्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में वे ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जो PET 2023 में शामिल हुए हों और आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो।