UP News: PM नरेंद्र मोदी ने कल यानी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिला। उत्तर प्रदेश के उन किसानों को जिनके कागजों में कमी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही थी, अब अभियान चलाकर उनके कागजों को ठीक कराया गया है। इससे वह किसान भी पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का लाभ पाएंगे।
PM मोदी ने कल यूपी के 4 जिलों में स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में वर्चुअल माध्यम से जुड़े किसानों से बात की। वही किसान सम्मान निधि पाने वालों में उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान हैं, इनको 4167 करोड़ रुपए खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है। साथ ही यूपी में 18073 उर्वरक केंद्र प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया गया।