हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि 11 सितम्बर 2023 को सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र बिलग्राम चुंगी पर सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसानों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण एवं खरीफ फसलों की कटाई व रबी फसलों की बुवाई की जानकारी दे।
इसी के साथ पराली प्रबन्धन, एकीकृत फसल प्रणाली, सब्जी खेती, पशु एवं मत्स्य पालन, पीएम किसान योजना, जैविक तथा गौ आधारित खेती, पीएम फसल बीमा योना, एफपीओ गठन तथा समर्थन मूल्य आदि की समस्त जानकारी देेने के लिए उपस्थित रहें और अपने-अपने विभाग के स्टाल समय पर लगवायें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव