Lucknow News: नवरात्रि के पहले दिन जन सेवा सहायक पार्टी ने प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओपी सिंह लोधी ने प्रेस क्लब में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि रामपुर से डॉ. ओपी सिंह लोधी, आंवला से हेमा सिंह लोधी, रायबरेली से राजेश सिंह यादव, अमेठी में मिथलेश सिंह चौहान, लखनऊ में राकेश कुमार अग्रवाल, उन्नान में डॉ. राजाराम लोधी, मुरादाबाद में मोहम्मद अंसार अहमद सिद्दीकी, मैनपुरी ओमवीर सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी के साथ ही शाहजहांपुर में भानु सिंह, झांसी में राधेश्याम लोधी, सीतापुर पूनम कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी के साथ उन्होंने लोकसभा प्रभारियों की भी घोषणा की। साथ ही लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की।