पाली/हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने गुरुवार को क्षेत्र के अपने जमाने में रहे टॉप टेन व अन्य अपराधियों को बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दिए कि अपराध करने से दूरी बनाएं रखें साथ ही क्षेत्र के बाहर से यदि कोई अपराधी आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। यदि इसमें किसी हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पूर्व में अपराध करने में शामिल रहे लगभग 40 अपराधियों को थाना परिसर पर बुलाकर उन्हें भविष्य में अपराध न करने की सौगंध खिलाई गई। और साथ ही अपराध करने वालों पर अपनी नजर बनाए रखने की शख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि पुलिस को समय रहते सूचित करें। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके। साथ ही पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे अपराधियों को हिदायत दी गई कि यदि उनकी कहीं पर संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
अपराध करने वालों पर कोई रियायत नहीं, उनको भेजा जायेगा सीधे जेल -इंस्पेक्टर ए0के0 राय |
वहीं छोटे स्तर के अपराधी इस कार्यवाही को देखकर उनके हाथ पांव फूल रहे हैं। पाली पुलिस क्षेत्र व नगर में इस समय अपनी चहल कदमी मचाए हुए हैं। उनकी इस चहल कदमी से चोर उचक्के भयभीत नजर आ रहे हैं। इस समय अपराधियों में भय व्याप्त है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव