Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में लेखपालों की भारी कमी को देखते हुए 147 लेखपालों को नई नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। इसके दृष्टिगत् प्रदेश स्तर पर अभी हाल ही में हुई लेखपालों की भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 147 लेखपालों को जनपद में लेखपाल के पद पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और नव चयनित लेखपालों की सूची भी प्राप्त हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नव चयनित 147 लेखपालों में से तहसील हरदोई में 37 तहसील शाहाबाद में 37, तहसील सण्डीला में 28, तहसील बिलग्राम में 23 व तहसील सवायजपुर में 22 लेखपालों को नियुक्ति प्रदान करने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों/लेखपालों के नियुक्ति प्राधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है।इस प्रकार जनपद हरदोई में राजस्व प्रशासन में लेखपालों की जो भारी कमी थी, अब 147 नए लेखपालों की तैनाती से इसमें काफी पद भर गए हैं।
इन नव नियुक्त लेखपालों की तैनाती के पश्चात् जनपद के विभिन्न किसानों, काश्तकारों, भूमिधरों की जमीनों की पैमाइश वरासत के निस्तारण के साथ-साथ आय, जाति, निवास, हैसियत प्रमाण-पत्रों के निस्तारण में भी त्वरित सुविधाएं मिल सकेंगी।
रिपोर्ट- सईद अहमद