Hardoi News: शाहाबाद एसडीएम पूनम भास्कर ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान गरीब कन्याओं की शादियों को व सावन माह में कांवड़ियों के लिए ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था करने के लिए जोगराज सिंह को दी बधाई।
नगर व क्षेत्र के गरीबों को अपनी बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए होटल व लॉज पर अब महंगा किराया नहीं खर्च करना पड़ेगा। गरीब परिवार की बेटियां बाबा 3 रिसोट मंडप में अब निशुल्क शादी रचा सकेंगी। क्षेत्र की गरीब परिवारों को बाबा 3 रिसोर्ट मंडप में शादी कराने का लाभ मिलेगा।
बाबा मैरिज हॉल के संस्थापक जोगराज सिंह ने कहा है कि अभी तक बाबा फर्स्ट और बाबा सेकंड में ही गरीब कन्याओं को लाभ मिलता था ,अब वह 18 बीघा में विशाल मैरिज हाल व रिसोर्ट बना रहे हैं जिसमें गरीब कन्याओं का विवाह निशुल्क रहेगा।
अनाथ बेटियों के लिए भोजन, बिजली, डीजल, टेंट का सामान सब कुछ मैरिज हाल की तरफ से निशुल्क रहेगा। आने वाले सावन के पवित्र महीने पर कावड़ियों के लिए मैरिज हॉल व संस्थापक योगराज सिंह की तरफ से रुकने ठहरने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गई है। इसलिए पूरे क्षेत्र मे राजस्व टीम भी मौजूद रही।
रिपोर्ट- सईद अहमद