हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डीजी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष जनपद में उपलब्ध स्मार्टफोन के वितरण के संबंध में बैठक आहूत हुई।
जनपद में उपलब्ध स्मार्टफोन का वितरण की धीमा प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित नोडल अधिकारी आदि को निर्देश दिये कि संबंधित कालेजों में स्मार्टफोन वितरण कार्य शीर्घ पूर्ण कराये और स्मार्टफोन का वितरण जल्द न किये जाने पर संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी तथा स्टॉक में स्मार्ट फ़ोन विद्यालयों को जल्द प्राप्त कराये और विद्यार्थियों की पात्रता के अनुसार डाटा ससमय अपलोड करायें।
उन्होने कहा कि फीडिंग व वितरण का कार्य टाइम टेबल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।