Ghazipur News: यूपी में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाने की इजाजत मिल गई है। इसके लिए अब्बास अंसारी कासगंज जेल से थोड़ी देर में गाजीपुर जेल पहुंचेगा। अब्बास का काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस से उतर कर गाजीपुर सीमा पर पहुंचा। इस दौरान उसे मीडिया से नहीं मिलने दिया जाएगा। सख्त पहरे के बीच पुलिस उसे पहले गाजीपुर जेल लाएगी उसके बाद पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने ले जाया जाएगा।
जेल में होने की वजह से वह पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अब्बास को 3 दिनों की कस्टडी पैरोल मिली है। इस दौरान वह गाजीपुर जेल में रहेगा। इसके बाद वापस कासगंज जेल भेज दिया जाएगा। मुख्तार अंसारी की फातिहा कार्यक्रम मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान में होगा। इसके साथ ही परिवार वालों से भी मुलाकात कर सकेगा।