31 जनवरी को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन

100 News Desk
1 Min Read

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 31 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 24 कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए शिरकत करेंगी। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि इंटर्नशिप और जॉब फेयर यानी रोजगार मेले के माध्यम से 3 हजार 785 पदों पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

18 साल से ज्यादा उम्र के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, ITI, डिप्लोमा, स्नातक पास अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को 10 हजार से 27 हजार प्रति माह वेतन समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को बायोडाटा के साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर सुबह 9 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर पहुंचना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन के बाद मेले में शिरकत कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment