अमेठी: बढ़ते तापमान और शार्ट सर्किट की वजह से जिले में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। संसाधनों का लाख दावा किया जाए लेकिन संसाधनों की कमी लोगों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी है। संसाधनों की कमी से अग्निशमन विभाग खुद जूझ रहा है। जिले में स्थापित 7 फायर स्टेशन संसाधनों के अभाव में काम कर रहे हैं। बड़ी आबादी वाले जिले में दमकल वाहन आग की घटनाओं पर काबू नहीं पा रहे हैं। ऐसे में आए दिन किसानों की फसल जलकर राख हो जा रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही और संसाधनों की कमी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक 100 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हुई है। सबसे बड़ी समस्या है कि खेतों में ढीले तार और बिजली विभाग की लापरवाही आग लगने का सबसे बड़ा कारण बन रही है. अचानक शॉर्ट सर्किट होता है और चिंगारी पूरी फसल को जलाकर राख कर देती है. जिले में फायर स्टेशनों में संसाधनों का अभाव है. इसके साथ ही कर्मचारियों की भी कमी है. जिले में वर्तमान समय में 89 कर्मचारी हैं. जिसके कारण से आग की सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर काफी देर में पहुंचती है।
किसानों ने लगाया लापरवाही का आरोप
किसान आवेश हनफ़ी ने बताया कि जिले में संसाधनों की बहुत ज्यादा कमी है. आग से आए दिन फसल जल जाती है. हम सब ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन उसके बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. आग लगने के बाद फसल जल जाने के बाद फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचते हैं. ऐसे में किसानों को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ढीले तार को सही कराया जाए इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे किसानों को जो नुकसान हो रहा है उस समस्या को दूर किया जा सके.
यह भी पढ़ें- Navratri: कानपुर में नवरात्र शुरू होते ही भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना
नुकसान का नहीं मिल रहा मुआवजा
वहीं, महिला किसान सीतापति ने बताया कि हम आज जिलाधिकारी कार्यालय इसी बात की शिकायत लेकर आए हैं कि हमारी जो फसल जली है उसका मुआवजा हमें नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही हमारे साथ अन्य किसान भी हैं जो इस समस्या का शिकार हुए हैं. हमारी मांग है कि समस्या को दूर किया जाए और जो ढीले तार हैं उन्हें टाइट किया जाए. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के वाहन की जो कमी है उसे भी पूरा किया जाए. पूरे मामले पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने बताया कि संसाधनों की कमी जरूर है और उसके लिए पत्राचार किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह आग से सचेत रहे ऐसा काम ना करें, जिससे आग लगे. बिजली विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है फिर भी समस्याएं आ रही हैं. उनके निस्तारण के लिए अग्निशमन विभाग कटिबंध है और आगे इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।