Ayodhya News: अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर एक बार फिर एक युवती का नहाते समय फिल्मी गाने पर नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अयोध्या के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि यह धार्मिक नगरी की गरिमा के खिलाफ है। वहीं, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।
महिला ‘जीवन में जाने जाना’ गाने पर डांस करती दिख रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई है। इसके पहले भी कई बार स्टंट करते हुए या रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: CM योगी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के दिए निर्देश
हालांकि, अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन की ओर से राम की पैड़ी पर फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जा रही है। रोजाना एक दो फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है। इसके बाद से यहां रील बनाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।