वाराणसी : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की आरफा खान ने सिविल सेवा परीक्षा में 111 वीं रैंक स्थान हासिल किया है।
खास बात ये है कि आरफा खान ने सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। आरफा ने बताया कि वो 3 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। घर पर रहकर न्यूज पेपर और किताबों से पढ़ाई कर उन्होंने UPSC परीक्षा पास की। वह हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। सिविल सर्विस परीक्षा के लिए ही उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ी और फिर तैयारियों में जुट गई।
आरफा की स्कूलिंग भी वाराणसी से ही हुई है और वह आईटी बीएचयू से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक है। गौरतलब है कि आरफा वाराणसी के कोयला बाजार इलाके की रहने वाली है। आरफा के पिता की दालमंडी में क्रॉकरी की दुकान है और उनका भाई मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। काशी के शाश्वत अग्रवाल ने भी यूपीएससी परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है। शाश्वत फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
.