एंटी करप्शन टीम ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

100 News Desk
2 Min Read

मुरादाबाद: एंटी करप्शन टीम बरेली ने बृहस्पतिवार दोपहर मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद में गिरफ्तारी के बाद उन्हें बरेली लाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर वली मोहम्मद संभल में दर्ज एक मामले में आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं करने की एवज में घूस मांग रहा था। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी।

घूस लेते हुए इंस्पेक्टर की अरेस्टिंग से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से 7000 रुपये भी बरामद किए हैं। सीओ एंटी करप्शन श्याम बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि संभल जिले के निवासी विजेंद्र सिंह ने रजपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इस मामले की विवेचना डीआईजी के स्तर से इस मामले की विवेचना संभल से हटाकर मुरादाबाद भेज दी गई थी। मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को दी गई थी।

इंस्पेक्टर वली मोहम्मद ने इस मामले की विवेचना में 4 लोगों के नाम बढ़ा दिए थे। इनकी गिरफ्तारी को लेकर इंस्पेक्टर की ओर से 7000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसी मामले को लेकर वली मोहम्मद पैसों की लगातार डिमांड कर रहा था। विजेंद्र सिंह की शिकायत पर टीम ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को बरेली लाकर पूछताछ की गई। टीम ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment