मिर्जापुर से प्रसाद के तौर पर भेजे जा रहे 1,11,111 किलोग्राम लड्डू अयोध्या में होंगे वितरित

100 News Desk
2 Min Read

मिर्जापुर: रामनवमी को देखते हुए अयोध्या ही नहीं, देश भर के श्रद्धालुओं में उत्साह है। इस वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है। ऐसे में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब राम नवमी के पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए मिर्जापुर से भोग और वितरण के लिए प्रसाद के तौर पर 1,11,111 किलोग्राम लड्डू अयोध्या स्थित राम लला मंदिर भेजा जा रहा है। 17 अप्रैल को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा आश्रम की तरफ से यह प्रसाद वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 17 अप्रैल को 50 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन करने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए मिर्जापुर से 1,11,111 किलोग्राम लड्डू भेजे जा रहे हैं। प्रसाद शहर के देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट द्वारा भेजा जा रहा है। मिर्जापुर जिले में स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में लड्डू बनाए जा रहे हैं। लड्डू को तैयार करने के बाद इसी टिफिन में पैक किया जा रहा है। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवरहा हंस बाबा आश्रम ने 1,111 मन लड्डू (एक मन 40 किलोग्राम के बराबर) भोग के लिए भेजे थे।

अयोध्या में रामलला को लड्डुओं का भोग लगाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। वाराणसी से आएं अशोक यादव ने बताया कि दस लोगों के साथ 31 मार्च को यहां आए थे। इसके बाद से लगातार लड्डू बन रहा है। प्रयागराज से भी 6 कारीगर आए हैं। इसके अलावा मिर्जापुर के भी कारीगर लड्डू बनाने में लगे हैं। संत तुषार दास ने बताया कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह शुभ अवसर आया है। ऐसे में महाराज के आदेश के बाद इस रामनवमी को खास तरह से मनाया जा रहा है।

- Advertisement -
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment