Unnao: मारपीट मामले में सीओ पर गंभीर आरोप लगा पीड़ित ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

100 News Desk
3 Min Read

Unnao News: उन्नाव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर युवक को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ‌आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी दी।

पीड़ित युवक पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ का रहने वाला है। एसपी ऑफिस में आवेदन देने आए युवक ने सीओ पुरवा पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आवेदन में सीओ पुरवा को बदलकर किसी अन्य से जांच कराने की मांग की गई है। मामला पड़ोसियों से मारपीट का है। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से युवक की पिटाई की थी।

श्री चंद्र पुत्र रामस्वरूप पासी ने 18 अक्टूबर को अनीस, सबीफ़ मुमताज, सबीर, मुनीर और मुमताज की पत्नी के खिलाफ पुरवा थाने में तहरीर दी। फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं समेत एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मारपीट में सीओ पर दबाव बनाने का आरोप मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी पुरवा को सौंपा गया। जांच के दौरान दो आरोपियों का नाम गलत पाए जाने पर क्षेत्राधिकारी ने मुकदमे से हटा दिया। क्षेत्राधिकारी ने नवंबर में चार्जशीट दाखिल कर दी।

- Advertisement -

फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं की। दबंग और रसूखदार पड़ोसियों के होने की वजह से इंसाफ का मिलना मुश्किल है। युवक ने क्षेत्राधिकारी पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। बुधवार की दोपहर एसपी ऑफिस के दूसरे गेट से युवक परिसर में पहुंचा। उसने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

- Advertisement -

आनन फानन सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से झुलसे युवक की हालत गंभीर बताई है। मामले की जानकारी लखनऊ में बैठे अफसर को लगी। आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने उन्नाव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Share This Article
Leave a comment