खत्म हुआ इंतजार Poco X6 सीरीज की लांच डेट की हुई घोषणा, फोन में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस व बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

100 News Desk
2 Min Read

Poco X6 को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल को लेकर पिछले कुछ समय से कई लीक और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। लॉन्च के दिन आधिकारिक तौर पर खुलासा होगा। Poco X6 सीरीज के दो मॉडल लांच किए जाएंगे, जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi K70e के संशोधित वर्जन होंगे।

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Poco X6 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। Poco X6 5G में Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है। इसके अलावा यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

Poco X6 Pro स्पेसिफिकेशन

इसी प्रकार Poco X6 Pro में Redmi K70e वाली 90W रैपिड चार्जिंग के बजाय 67W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Poco X6 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC, 12GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी।

- Advertisement -

MediaTek Dimensity 8300-Ultra SoC चिपसेट काफ़ी बेहतरीन माना जाता है, जो फोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाता है। Amazon लिस्टिंग में हाल ही में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 67 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा।

- Advertisement -

फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी आएगी। स्मार्टफोन रेंडरर्स से Poco X6 5G कलर्स का पता चला है जो कि ब्लैक, ब्लू और व्हाइट है। वहीं Poco X6 Pro 5G ब्लैक, ग्रे और येल्लो कलर में आने की उम्मीद है। भारत में 11 जनवरी को लॉन्च होने पर ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

Share This Article
Leave a comment