शाहजहांपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा एवं विचार विमर्श के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस प्रेक्षक राजीव रंजन, व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक तथा लोकसभा निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त नोडल आफिसर्स तथा सहायक नोडल आफिसर्स के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दृष्टिगत की गई तैयारियो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम सक्रिय हैं। निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्विघ्न व सकुशल ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का बड़ा पर्व है। सभी अधिकारी कर्मचारी पूरे मनोयोग तथा मेहनत से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कम प्रतिशत वाले क्षेत्र का भ्रमण अवश्य कर लिया जाए। चुनाव आचार संहिता का अच्छे से अनुपालन हो। मतदाताओं को प्रलोभन धमकाने डराने वाले कार्य न होने दिया जाए। जनपद की सीमाओं में टीम 24 घंटे सक्रिय रहे। आयोग की सूचनाएं समय से भेजी जाएं। एनफोर्समेंट की कार्यवाही समय से की जाए। सभी टीम एक्टिव रहे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र व बूथो पर आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाओं का होना सुनिश्चित कराया जाये।
पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रखे जाएं। मतदान के लिए बनाए गए नए बूथों को चेक किया जाए। जिला बदर किए गए खुराफातियों का सत्यापन कराया जाए। ध्वनि प्रतिबंध का पालन कराया जाए। फेक न्यूज़ का खंडन कराया जाए। चुनाव को अच्छे ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से डिस्टिक सिक्योरिटी प्लान के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रो पर बिजली, छाया, पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाए। मोबाइल एप का भी प्रचार प्रसार कराया जाएगा, जिसके माध्यम से मतदाता अपने बूथ को ट्रेस कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मतदान के दिन जनपद में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने पुलिस कार्मिकों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं तथा वुलनरेबल व क्रिटिकल बूथ पर पुलिस के कम से कम समय में पहुंचने के संबंध में भी जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव को सभी अधिकारी अच्छे ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संपन्न कराए। निर्वाचन को पारदर्शी ढंग से संपन्न करना सब की जिम्मेदारी है। समस्त अधिकारी अपने दायित्व का अच्छा ढंग से निर्वहन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, एडीएम न्यायिक राशिद अली एवं नगर मजिस्ट्रेट पर्वेंद्र कुमार, डॉ0 आरके गौतम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव