शाहजहांपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्विघ्न व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस प्रेक्षक राजीव रंजन, व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन कार्य में लगाई गई एफएसटी, एसएसटी टीमों की लोकेशन देखी तथा दूरभाष से भी वार्ता कर लोकेशन ली। सीविजिल, 1950 तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली तथा की गई कार्यवाही के पंजिकाओं का अवलोकन किया।
प्रेक्षकगणों ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेड न्यूज व फेक न्यूज से संबंधित प्रकरण, समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन आदि की जानकारी ली।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव