शाहजहांपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं ददरौल विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक मुरलीधर प्रतिहार ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना की तैयारियों का प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण |
प्रेक्षकगणों ने निरीक्षण के दौरान मतगणना को लेकर की जा रही सभी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया एवं जो भी छोटी-मोटी कमियां पाई गयीं उन्हें अति शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट पर्वेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव