Shahjahanpur: सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न

100 News Desk
1 Min Read

शाहजहाँपुर: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने बैठक आयोजित करते हुए जिला पर्यावरण समिति में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक वेस्ट प्रबन्धन, ई-वेस्ट, ड्रेन एवं सीवरेज प्रणाली, बायो मेडिकल वेस्ट, औद्योगिक प्रदूषण आदि की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक प्रबन्धन किये जाने हेतु निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने समिति के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक नगर निकाय में प्रतिदिन उत्पन्न हो रहे अपशिष्ट का निपटान अधिक से अधिक मात्रा में पुर्नचक्रण के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही करें ।

जिला वृक्षारोपण समिति बैठक अन्तर्गत समस्त सम्बन्धित विभागों को वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण की कार्य योजना उपलब्ध कराये ताकि माह जुलाई 2024 में प्रस्तावित वृक्षारोपण हेतु पौध की आपूर्ति ससमय की जा सके।

- Advertisement -

जिला गंगा समिति बैठक अन्तर्गत नदियों के किनारे हो रहे प्रदूषण आदि पर कार्यवाही करने हेतु उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये साथ ही नमामि गंगे परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा की। बैठक में नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment