Shahjahanpur: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के ई0वी0एम0 का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

100 News Desk
1 Min Read

शाहजहाँपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा 136 ददरौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई0वी0एम0) का प्रथम रैण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कलेक्ट्रेट स्थित वी0सी0 कक्ष में आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डामाइजेशन किया गया।
डीईओ ने निर्देश दिए कि समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध कराई जाये। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई‌।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समस्त एआरओ तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment